मोदीनगर :स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत बृहस्पतिवार को नगरपालिका सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें सफाईकर्मियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन विनोद वैशाली ने की। इस दौरान सफाईकर्मियों का हाैसला बढ़ाया। चेयरमैन ने कहा कि क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखने में सफाईकर्मियों का बड़ा योगदान है। दिन-रात मेहनत कर सफाईकर्मी क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरस्त रखते हैं। इस दौश्रान एनवायरनमेंट क्लब के पदाधिकारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर अमरीश कुमार, , रजनीश, उत्कर्ष, अर्शी, किट्टू, शिवानी कुंडू, आदि उपस्थित रहे।