मोदीनगर। भोजपुर के गांव त्योडी-7 बिस्वा निवासी युवती सईदा को सऊदी अरब गए उनके छोटे भाई हैदर की गिरफ्तार का डर दिखाकर 2.18 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है।भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव त्योडी-7 बिस्वा की साईदा का छोटा भाई हैदर काफी समय से सऊदी अरब में रहता है। वहीं नौकरी करता है। कुछ महीने पलहे साईदा के पास अज्ञात नंबर से काल आई। उन्होंने काल उठाई तो युवक बोल रहा था। उसने कहा हैदर बात कर रहा है। उन्हें पुलिस ने पकड़ लिया है। छोड़ने के लिए कुछ रकम चाहिए। आरोपित ने उन्हें वाट्सअप पर अलग-अलग खाता संख्या भेजी। उनपर रकम मंगाई। आरोपितों ने कई किस्तों में उनसे 2.18 लाख मंगा लिये। उस समय हैदर का मोबाइल बंद आ रहा था। अब कुछ दिन पहले जब हैदर से बात हुई तो पता चला कि उसे किसी ने नहीं पकड़ा था। इतना ही नहीं, आरोपित अब भी साईदा पर रुपयों के लिए दबाव बना रहे हैं। साईदा ने मामले की आनलाइन शिकायत साइबर क्राइम की वेबसाईट पर की। लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद अब पुलिस से शिकायत की। जिसपर पुलिस ने केस दर्ज किया। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *