Modinagar। करीब 15 दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए युवक के मामले में परिजनों ने उसके दो दोस्तों पर अपहरण किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुये थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने युवक की तलाश के लिए एक टीम का गठन किया है।
बताते चले कि गत 3 फरवरी को गांव महमदपुर कदीम निवासी विवेक त्यागी (33) वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। चार दिन पहले परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर युवक की बरामदी की मांग को लेकर मोदीनगर थाने पर प्रदर्शन भी किया गया था। लापता विवेक का मोबाइल मुरादाबाद निवासी एक ट्रक चालक के पास मिला था। ट्रक चालक ने बताया कि मोबाइल सड़क पर पड़ा हुआ मिला था। परिजनों ने विवेक त्यागी के दो दोस्तों पर ही अपहरण का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। परिजनों का आरोप है कि अपहरण के बाद विवेक की हत्या की भी आशंका जताई है। सीओ मोदीनगर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि विवेक त्यागी की मां शिवकुमारी त्यागी की तहरीर पर दो युवकों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही युवक को बरामद कर लिया जाएगा।