मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की फफराना बस्ती में विवाहिता रूबी की दहेज हत्या के आरोप में पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शनिवार को ही पुलिस ने सास को जेल भेजा था। एसीपी ने बताया कि गिरफ्तारआरोपी फफराना बस्ती का सूरजपाल है। तीन दिन पहले ही रूबी का शव कमरे में फंदे से लटका मिला था। स्वजन ने दहेज लोभ में विवाहिता की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में केस दर्ज कराया था।