मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव काजमपुर में बेटे के उत्पीड़न से परेशान आकर पिता ने केस दर्ज कराया गया है। आरोप है कि आरोपित बेटा पिता व मां को बुरी तरह पीटता है। उनके साथ गाली-गलौज की जाती है। आरोपित की हरकत से वे परेशान आ चुके हैं। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है। पीड़ित काजमपुर के रविेंद्र के मुताबिक, उनका बेटा आए दिन उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट करता है। बीच-बचाव कराने पर मां के साथ भी मारपीट करता है। ऐसा कई बार हो चुका है। अब आरोपित बेटा उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। आरोपित की धमकी से दंपती दहशत में हैं। उन्हाेंने मोदीनगर कोतवाली पहुंचकर पुलिस को सारी बात बताई। आरोपित के खिलाफ शिकायत दी। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि आरोपित सुमित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द उसकी गिरफ्तारी होगी।