मोदीनगर :कोतवाली क्षेत्र की बाग कॉलोनी में दुकान बंद कर रहे पिता-पुत्र को आरोपियों ने पीटकर घायल कर दिया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित तिबड़ा रोड स्थित बाग कालोनी के गुलशन हैं। उनकी तिबड़ा रोड पर दुकान है। बीती रात वे दुकान बंद रहे थे। इसी बीच कुछ आरोपी और उनके पीटने लगे। जब बीच-बचाव कराने उनका बेटा वरूण आया तो आरोपितों ने उन्हें भी पीटा। आसपास के लोग आने लगे तो आरोपी फरार हो गए। एसीपी ने बताया कि अज्ञात आरोपियों पर केस दर्ज किया गया है। जल्द गिरफ्तारी होगी।