मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र की चूना भट्ठी कालोनी में दबंगों ने बिसौली( हथौड़ा) से वार कर व्यक्ति को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित को गंभीर चोट आई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। चूना भट्ठी कालोनी के दिलीप यादव के मुताबिक, वे शनिवार शाम को घर में खाना खा रहे थे। इसी बीच दबंग वहां आए और उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर आरोपितों ने बिसौली से उनपर वार कर दिया। सिर पर ताबड़तोड़ वार किये। इसके बाद खून से लथपथ हालत में छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह पीड़ित चिकित्सक के यहां पहुंचे और उपचार कराया। इसके बाद थाने में शिकायत दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपित पहले से ही उनसे रंजिश रखते हैं। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
