मोदीनगर फफराना गांव के किसान ने प्रापर्टी डीलर से जान का खतरा बताते हुए मोदीनगर कोतवाली में शिकायत दी है। दबंग जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करने की फिराक में है। जबरन दीवार तोड़ने का भी आरोप है। पीड़ित दहशत में हैं। पुलिस उनकी शिकायत पर जांच में जुट गई है। फफराना गांव के नरेंद्र किसान हैं। उनकी गांव में ही करीब 23 बीघा जमीन है। उनके मुताबिक, उन्होंने प्रापर्टी डीलर से तीन बीघा जमीन का सौदा किया था। आरोपी ने अब तक इस जमीन का भुगतान नहीं किया। इसके अलावा शेष बीस बीघा पर भी कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। पिछले दिनों आरोपी ने उनकी दीवार को ताेड़ दिया। विरोध करने पर उनके साथ गाली-गलौज की गई। अब आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। किसान का कहना है कि आरोपी का आपराधिक इतिहास है। पहले भी कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है। आरोपी के खिलाफ उन्होंने तहरीर दी है। एसीपी का कहना है कि शिकायत के आधार पर जांच की जा रही है। किसी के साथ गलत नहीं होने दिया जाएगा।