Modinagar रविवार सुबह तेज रफ्तार कार ने पैदल जा रहे एक किसान को कुचल दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि किसान काफी दूर जा गिरा। । हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गांव भोजपुर निवासी वीरपाल सिंह (52) खेती करके परिवार का लालन पालन करते थे। रविवार सुबह वह गांव गदाना स्थित सब्जी मंड़ी से सब्जी खरीदने के लिए घर से निकले। वह ऑटो में बैठकर मोदीनगर जा रहे थे। जब ऑटो मोदीनगर हापुड मार्ग पर गांव खंजरपुर के पास पहुंचा तो पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने ऑटो में साइड मार दी। जिस कारण ऑटो पलट गया। इसके बाद वीरपाल सिंह पैदल ही मोदीनगर की और चल दिए। इसी बीच तेज रफ्तार कार आई और वीरपाल सिंह को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि किसान कई फीट उछलकर काफी दूर जा गिरा। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया, लेकिन चालक फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Disha Bhoomi
