मोदीनगर : गांव नंगला आक्खू निवासी किसान संदीप से तीन हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में प्रशासन ने शुक्रवार को महिला लेखपाल बबीता त्यागी को निलंबित कर दिया। किसान ने रिश्वत लेते समय महिला लेखपाल बबीता त्यागी का स्टिंग कर लिया था। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई की। उनके खिलाफ विभागीय जांच भी बैठाई गई है। मामले की जांच मोदीनगर तहसीलदार को सौंपी गई थी। उन्होंने जांच रिपोर्ट एसडीएम को दी। जिसके बाद निलंबन की कार्रवाई हुई। रिश्वत लेने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ था। मामला मीडिया में आया तो प्रशासन ने संज्ञान लिया था। लेखपाल बबीता त्यागी पिछले पांच साल से मोदीनगर तहसील में तैनात हैं। इन दिनों उनके पास सुहाना भनैड़ा हल्के की जिम्मेदारी थी। हल्के के गांव नंगला आक्खू के किसान संदीप की भूमि का अंश विभाजन होना था। आरोप था कि बिना रिश्वत लिए काम करने से बबीता से मना कर दिया। परेशान आकर संदीप ने बबीता को तीन हजार रुपये रिश्वत दी। जिसका उन्होंने स्टिंग कर दिया। चोरी से मोबाइल में वीडियो रिकार्ड कर लिया। यह वीडियो बृहस्पतिवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया था। डीएम गाजियाबाद से भी शिकायत की गई थी। इसपर जांच की गई तो आरोप पुष्ट निकले। एसडीएम ने तत्काल लेखपाल बबीता त्यागी को निलंबित कर दिया। एसडीएम ने बताया कि किसी सूरत में भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लेखपाल को निलंबित कर विभागीय जांच शुरू करा दी गई है।
