Modinagar गोविंदपुरी स्थित छाया पब्लिक स्कूल में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक अखिलेश द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बच्चों द्वारा भारतीय सेना पुलिस, डॉक्टर, शेर, हिरण, आम, अनार, सेब, पेड़, पौधे आदि सुंदर पोशाक धारण कर प्रस्तुति पेश की। इस मौके पर स्कूल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरुण त्यागी ने कहा इस प्रकार के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और उनके अंदर आत्मविश्वास पैदा होता है, जो उन्हें जीवन की ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। विजेता छात्र छात्राओं को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संजीव शर्मा, भारत भूषण, जयपाल, अर्चना शर्मा, नीतू राघव, ममता शर्मा, कंचन कालरा, कुसुम शर्मा, आशिमा व कौशल आदि शिक्षक शिक्षिकाओं का योगदान रहा।