मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित टीआरएम पब्लिक स्कूल में फैंसी ड्रेस एवं एप्टीट्यूड टेस्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रबंधक विनोद माहेश्वरी ने किया। इस दौरान छात्र अलग-अलग वेशभूषा धारण कर पहुंचे। निर्णायक सुमन शर्मा और भगवती जोशी रही। कार्यक्र में मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन् करने वाले छात्रों को भी प्रमाण पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य रजनी ओहरी ने छात्रों काे उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर विनोद माहेश्वरी, राधिका माहेश्वरी, वैष्णवी भारद्वाज, देव, अक्षिता मिश्रा, अश्मित, आरुष, आराध्या, कनिका गर्ग आदि उपस्थित रहे।