मोदीनगर
कोतवाली क्षेत्र के गांव रोरी में तलाकशुदा महिला पर पेट्रोल डालकर उन्हें जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है। आरोप पिता, भाई, भतीजे व भाभी पर लगा है। महिला कई दिन से अपने मायके में रह रही है। शनिवार को वे छत पर थी। इसी बीच उनपर पेट्रोल डालकर आग लगाने की कोशिश की गई। किसी तरह वहां से भागकर उन्होंने जान बचाई। मोदीनगर पुलिस केस दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। पीड़िता गांव रोरी की मंजू हैं। उनके मुताबिक, कुछ साल पहले उनका तलाक हो गया था। वे तभी से घर में काम कर अपना गुजारा करती हैं। उन्होंने किराये पर मकान ले रखा है। सात दिन पहले वे अपने पिता पूरन सिंह के घर गांव रोरी में आई थी। आरोप है कि उनके साथ दो दिन पहले पिता पूरन सिंह, भाई सुरेंद्र, भतीजे मनीष व भाभी ने मारपीट शुरू कर दी। उन्हें बुरी तरह पीटने लगे। जान से मारने की धमकी दी। मंजू ने डायल 112 पर सूचना दी, लेकिन काल नहीं मिली। आरोप है कि कुछ ही देर बाद आरोपी बोतल में पेट्राेल लाए और उनपर डालकर आग लगाने की कोशिश की। इसको लेकर उनके बीच झड़प भी हुई। किसी तरह वहां से भागकर थाने पहुंची और पुलिस को सारी बात बताई। पुलिस ने रविवार को मामला दर्ज किया। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि केस दर्ज कर लिया है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।