फफराना बस्ती की घटना, दो साल पहले हुई थी शादी, गला दबाकर हत्या करने का आरोप

मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की फफराना बस्ती निवासी विवाहिता रूबी (30) की बृहस्पतिवार दोपहर संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। मायके वालों ने ससुरालियों पर दहेज में पांच लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। पुलिस ने पति समेत सात के खिलाफ दहेज हत्या की – रिपोर्ट दर्ज की है।
जनपद मेरठ स्थित कंकरखेड़ा के रहने वाले ओमप्रकाश सिंह सेना से सेवानिवृत्त हैं। ओमप्रकाश ने बताया कि फरवरी 2023 में उनकी बेटी रुबी की शादी मोदीनगर के फफराना बस्ती निवासी भूपेन्द्रकांत के साथ हुई थी। भूपेन्द्रकांत ऊर्जा निगम में नौकरी करते हैं और वर्तमान में आगरा में तैनात हैं।

ओमप्रकाश सिंह का आरोप है कि ससुराल वाले शादी में मिले दहेज से नाखुश थे और पांच लाख रुपये की मांग को लेकर आए दिन रूबी को प्रताड़ित करते थे। कई बार उन्हें समझाने का प्रयास किया, मगर वह नहीं माने। रुबी ने दो माह पूर्व बच्ची को जन्म दिया तो बेटी के जन्म से गुस्साए ससुराल वाले रूबी को और ज्यादा प्रताड़ित करने लगे। बताया कि बृहस्पतिवार को किसी ने फोन कर ससुराल वालों द्वारा रूबी की पिटाई करने की सूचना दी। परिजन मौके पर पहुंचे तो रूबी मृत मिली। आरोप लगाया कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर ससुराल वालों ने चुनरी से गला दबाकर रूबी की हत्या कर दी। रूबी के परिवार वालों ने दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराने और आरोपी ससुराल वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। एसीपी ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि ओमप्रकाश सिंह की तहरीर पर रूबी के पति भूपेन्द्रकांत, ससुर सूरजपाल, सास ओमवती, जेठ विकास, जेठानी प्रीति व ननद अनीता और नन्दोई के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *