मोदीनगर। एक कॉलोनी में रविवार सांय को एक युवती संदिग्ध हालात में गायब हो गई। युवती के परिजनों ने एक युवक का अपहरण लगाते हुए थाने में शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
नगर की एक कॉलोनी में एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता हैं। व्यक्ति की एक (25) वर्षीय बेटी है जो कि एक निजी कॉलेज में बतौर सहायत स्टॉफ काम करती है। रविवार दोपहर को युवती घर किसी काम से बाजार गई थी, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटी। युवती के परिजनों ने देर रात युवती को आसपास के क्षेत्र में तलाश किया और उसकी सहेलियों से पूछा, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। युवती का फोन भी बंद आ रहा है। परिजनों का आरोप है कि उनकी पहचान का एक युवक काफी समय उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। आशंका जताई जा रही है उक्त युवक उनकी बेटी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। युवक के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।