मोदीनगर। एक युवक द्वारा शराब पीकर अपनी बहन के साथ छेड़छाड़ की फर्जी सूचना देना महंगा पड़ा। पुलिस ने युवक को हवालत की हवा खिला दी।
कोतवाल मुनेन्द्र सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को डायल 112 पर फोन आया कि नगर की भूपेन्द्रपुरी कॉलोनी में एक युवती के साथ छेड़छाड हो गई है। सूचना मिलते ही थाना कोतवाल मुनेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी देवेन्द्र कुमार के साथ मौके पर पहुंच गए। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो वहां पर कोई नहीं था। एक युवक शराब के नशे में खड़ा था। कोतवाल ने बताया कि युवक से पूछा कि सूचना क्यों दी थी। पहले तो वह इधर उधर की बात करने लगा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती की तो उसने बताया कि वह चेक करना चाह रहा था, कि सूचना देने के बाद पुलिस घटनास्थल पर कितनी देर में पहुंचती है। कोतवाल ने बताया कि युवक का शांतिभंग की धाराओं में चालान कर दिया गया है।