मोदीनगर भोजपुर पुलिस ने मंगलवार को दो दुकानों पर छापेमारी कर नामचीन कंपनी के नकली सीमेंट की 410 बोरी पकड़ी हैं। एक दुकान से 100 व दूसरी दुकान से 310 बोरी बरामद हुई हैं। पुलिस ने सभी बोरी सीज कर दी हैं। आरोपित काफी समय से क्षेत्र में कंपनी के नाम से नकली सीमेंट बेच रहे थे। बोरी की पैकिंग असली के एकदम अलग थी। सीमेंट की गुणवत्ता भी बेहद खराब है। पुलिस ने दो आरोपितों के खिलाफ कापीराइट समेत अन्य धारा में केस दर्ज किया है।
सीमेंट की एक नामचीन कंपनी के अधिकारी संजय कुमार ने भोजपुर पुलिस को सूचना दी थी कि यहां नकली सीमेंट बेचा जा रहा है। इसपर भोजपुर पुलिस भोजपुर गांव स्थित आन्या एंटरप्राइजेज पर पहुंची। पुलिस को आता देख दुकानदार विश्वेंद्र फरार हो गया। कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को बताया कि दुकान पर रखी सभी सीमेंट की बोरी नकली हैं। उन्होंने असली व नकली की पहचान भी पुलिस को दिखाई। मौके से बरामद 310 बोरी पुलिस थाने ले आई। इसके बाद टीम फरीदनगर में गौरव बिल्डिंग मैटेरियल सप्लार्य के यहां पहुंची। यहां भी नकली बाेरी बरामद हुई। करीब 100 बोरी पुलिस ने कब्जे में ली। यहां व्यापारी गौरव मौके पर नहीं मिला। संजय कुमार ने बताया कि भोजपुर क्षेत्र से कई बार नकली सीमेंट की सूचना मिलती थी। इसलिए यहां कंपनी ने टीम को सक्रिय किया गया था। कंपनी की छवि धूमिल करने के लिए आरोपित कंपनी के नाम की बोरी में नकली सीमेंट बेच रहे थे। इससे भविष्य में निर्माण कार्य में हादसा होने का भी खतरा है। मामले में संजय कुमार ने ही थाने में शिकायत दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि विश्वेंद्र व गौरव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इनकी तलाश चल रही है। इनसे पूछताछ में पता चलेगा कि नकली सीमेंट कहां से खरीदते थे। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित होगी।