मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र के कादराबाद स्थित नंदन कुंज कॉलोनी में चोरों ने फर्नीचर फैक्टरी में धावा बोलकर दस लाख कीमत का सामान चोरी कर लिया। चोरी करते तीन चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज की है। गोविंदपुरी कॉलोनी निवासी अक्षत जिंदल की नंदन कुंज में फर्नीचर बनाने की फैक्टरी है। अक्षत जिंदल ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 12 से 1 बजे के बीच अज्ञात चोर दीवार फांदकर फैक्टरी में दाखिल हुए और कीमती सामान चोरी कर ले गए।
अक्षत के अनुसार चोरी गए सामान की कीमत करीब दस लाख रुपये है। घटना फैक्टरी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है। फुटेज में तीन चोर घटना को अंजाम देते दिख रहे हैं। पुलिस चोरी के सामान की कीमत को संदिग्ध मान रही है। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरों की तलाश की जा रही है।