NewDelhi अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान समेत देश के बाकी बड़े अस्पतालों में मरीजों को इलाज के लिए काफी लंबा इंतजार करना पड़ता है. अस्पताल पहुंचने पर OPD के लिए समय नहीं मिलता है. ऐसे में अब सरकार ने नई व्यवस्था शुरू की है. मरीजों को इलाज के लिए अब अस्पताल जाने की जरूरत नहीं होगी. घर बैठे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लिया जा सकेगा. इसके साथ ही मरीज का आभा (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) अकाउंट भी खुल जाएगा. इसमें मरीज इलाज से संबंधित सभी दस्तावेज सुरक्षित रख सकेंगे.

409 अस्पताल लिंक
राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार, देश के 409 अस्पतालों को ors.gov.in वेबसाइट से लिंक किया गया है. इसमें जब मरीज अपॉइंटमेंट के लिए लॉग इन करेगा, तब उसको आभा अकाउंट खुलवाने का विकल्प भी मिलेगा.
इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद अकाउंट ओपन हो जाएगा. इसमें मरीज अपॉइंटमेंट के अलावा डॉक्टर की पर्ची, जांच और उसकी रिपोर्ट, इलाज के लिए भुगतान, दवा के बिल आदि के रिकॉर्ड सुरक्षित रख सकेंगे. अकाउंट खुलने के बाद हर होल्डर को 14 अंक का एक यूनिक नंबर मिलेगा, जो आभा कार्ड पर फोटो के साथ मौजूद रहेगा.

ये मिलेगा फायदा
आभा अकाउंट खुलने के बाद दस्तावेजों को बार-बार अस्पताल ले जाने का झंझट खत्म हो जाएगा. मरीज ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकेंगे. अकाउंट में अपॉइंटमेंट, जांच, पेमेंट और दवा आदि का ब्यौरा सुरक्षित रखा जा सकेगा.

वीडियो कॉल पर मिलेगी एडवाइज
ors.gov.in वेबसाइट से एम्स के साथ देश के 409 अस्पतालों को जोड़ा गया है. वहीं, अगर कोई मरीज वीडियो कॉल पर मेडिकल एडवाइज (Medical Advice) लेना चाहता है, तो इसकी भी सुविधा दी गई है. बताया जा रहा है कि इस नेटवर्क में जल्द ही निजी हॉस्पिटल्स को भी जोड़ा जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *