मोदीनगर

मेरठ की टाईगर सिक्योरिटी ग्रुप सुरक्षा एजेंसी के प्रबंधक को हनीट्रैप में फंसाकर मोदीनगर में दस लाख की रंगदारी मांगी गई। सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया। आरोपियों ने महिला के साथ पीड़ित के अश्लील फोटो क्लिक किये। इसके बाद कार में बंधक बनाकर उन्हें बुरी तरह पीटा। 45 हजार नकद लूट लिये।आरोपियों ने खुद को सीबीआई, एसओजी व मीडिया में बताते हुए जेल भेजने की धमकी दी। साथ ही दस लाख रुपये रंगदारी मांगी। नहीं देने पर फोटो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने की चेतावनी दी। पुलिस ने शुक्रवार को वारदात का पर्दाफाश कर दिया। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि आरोपी महिला आरती व दो साथी मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के गांव धौलड़ी के मेहराज व वसी मोहम्मद को गिरफ्तार किया है। इनके दो साथी युसुफ व एक अज्ञात अभी फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।भोजपुर के कलछीना की आरती के पति की तीन साल पहले बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई थी। वह तभी से निवाड़ी रोड स्थित डिफेंस कालोनी में किराये के कमरे में रहने लगी। उनकी मुलाकात एक महीने पहले मेरठ जिले के जानी थाना क्षेत्र के धौलड़ी गांव के मेहराज से हुई। कुछ दिन बाद मेहराज को गांव के ही वसी ने युसुफ से मिलवाया। उन्होंने मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र की शिव हरी कालोनी के प्रमोद के रुपये लूटने की योजना तैयार की। जिसमें आरती को भी शामिल किया। इसके बदले आरती को चार लाख देने पर सहमति बनी। 26 सितंबर को महिला आरती नौकरी के लिए प्रमोद के पास गई। सिक्योरिटी ग्रुप में नौकरी की बात फाइनल हो गई, लेकिन उनके पास आधार कार्ड नहीं था। इसलिए उन्होंने प्रमोद से कहा कि जब वे मोदीनगर की तरफ आए तो आधार कार्ड दिला देगी। एक अक्टूबर को प्रमोद मोदीनगर आए तो आरती ने उन्हें अपने घर निवाड़ी रोड पर बुला लिया। जैसे ही प्रमोद घर में पहुंचे तो आरती नग्न अवस्था में थी। इसी बीच चारों आरोपी युसुफ, मेहराजुद्दीन, वसी माेहम्मद व अज्ञात अंदर आए और खुद को सीबीआई, एसओजी व मीडिया से बताने लगे। उनके साथ अभद्रता करने लगे। इसी बीच अश्लील फोटो क्लिक कर लिये। इसके बाद आरती को वहीं पर छोड़कर आरोपी ने प्रमोद को कार में बैठा लिया। निवाड़ी से होते हुए वे प्रमोद को हरनंदी की तरफ ले गए। रास्ते में उन्हें बुरी तरह पीटा। बुरी तरह दहशत में लेकर 45 हजार रुपये लूट लिये। एक हफ्ते में यदि दस लाख नहीं दिये तो अश्लील फोटो प्रसारित करने की धमकी दी। बाद में पाइपलाइन मार्ग पर छोड़कर फरार हो गए। पांचों ने 45 हजार आपस में बांट लिये। अगले दिन पीड़ित ने थाने में शिकायत दी। पुलिस ने इलेक्ट्रानिक सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *