Miodinagar। डॉ0 केएन मोदी साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में प्रथम पाली में हाईस्कूल कला के प्रश्न पत्र व इंटरमीडिएट के भूगोल की परीक्षा देने आए विद्यार्थियों का प्रवेश करते समय स्कूल के प्रधानाचार्य सतीश चंद्र अग्रवाल ने पुष्प वर्षा कर बच्चों को प्रोत्साहित कर, अच्छे अंक प्राप्त करने का आशीर्वाद दिया व छात्रों से स्वास्थ्य, वातावरण, बिना किसी दबाव से परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया।
सोमवार को काॅलिज में प्रवेश करते समय द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट के व्यापारिक संगठन व गृह विज्ञान की परीक्षा देने आए छात्र-छात्राओं का पुष्प वर्षा कर अभिनंदन किया और उन्हें दबाव रहित वातावरण में परीक्षा देने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रथम पाली में हाईस्कूल के पंजीकृत 557 छात्रों में से 533 छात्रों ने परीक्षा दी और 24 छात्र परीक्षा में अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में पंजीकृत 119 छात्र वछात्राओं में से 108 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी और 11 विद्यार्थियों परीक्षा में अनुपस्थित रहे तथा केंद्र पर प्रशासन द्वारा नियुक्त बाहरी केंद्र व्यवस्थापक ध्रुव इंद्र सिंह आर्य व स्टैटिक मजिस्ट्रेट पदम सिंह वाणिज्य कर अधिकारी गाजियाबाद परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र व्यवस्थापक सतीश अग्रवाल व विद्यालय के सचल दल के सदस्य राजीव वर्मा, राजीव कुमार, श्रीमती नीतू चौधरी ने परीक्षा कक्षकों का गहन निरीक्षण किया। परीक्षा विभाग के सदस्य योगेश चंद्र शर्मा, संजीव कुमार, गौरव त्यागी ने छात्रों को बोर्ड के निर्देशानुसार 13 विद्यालयों के विद्यार्थियों को व्यवस्थित कर पूर्ण निष्ठा व पारदर्शिता से परीक्षा संचालित कराई।