• चौकीदार की शिकायत पर केस दर्ज, आज आएगी पोस्टमार्टम रिपोर्ट
  • मंगलवार को सौंदा में गंगनहर किनारे ट्राली बैग में मिला था शव

मोदीनगर निवाड़ी कोतवाल क्षेत्र मे मिले अज्ञात छह वर्षीय बच्चे की हत्या में तीसरे दिन शुक्रवार को भी निवाड़ी पुलिस के हाथ खाली रहे। पुलिस बच्चे की शिनाख्त तक नहीं कर सकी। आज शुक्रवार को बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी। जिससे मौत का कारण स्पष्ट होगा। बृहस्पतिवार को चौकीदार तौसिफ की शिकायत पर निवाड़ी थाने में अज्ञात में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि पुलिस की चार टीमें दिन-रात घटना पर काम कर रही है। जल्द घटना के पर्दाफाश की उम्मीद है। 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा चुकी हैं। उधर, घटना को लेकर पुलिस उच्चाधिकारी पल-पल की अपडेट ले रहे हैं। खुद एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय टीम को लीड कर रहे हैं। पुलिस टीम हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बागपत, मेरठ समेत अासपास के जिलों में जा चुकी है। वहां के थानों में दर्ज गुमशुदगी से बच्चे के हुलिये का मिलान किया चुका है। लेकिन कोई सुराग पुलिस को नहीं मिला है।

शव की शिनाख्त की कोशिशें जारी हैं। आज पोस्टमार्टम रिपोर्ट आएगी, जिससे मौत का सही कारण पता चलेगा। फिलहाल चौकीदार अबुपूर के ताैसिफ की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर।

आनर किलिंग ही आ रही सामने

वैसे को बच्चे की शिनाख्त के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। लेकिन फिलहाल आनर किलिंग का ही मामला सामने आ रहा है। अभी तक कहीं पर भी बच्चे की गुमशुदगी नहीं मिली है। वरना अब तक लापता बच्चे को खोजने की गुहार लगाने के लिए स्वजन थाने पहुंच जाते। लेकिन आसपास के जिलों में भी कोई गुमशुदगी सामने नहीं आई है। ऐसे में आनर किलिंग का एंगल ही घटना पर सटीक बैठ रहा है। हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के इरादे से ही यहां फेंका गया है।

शवों की शिनाख्त करने में नाकाम देहात पुलिस

शवों की शिनाख्त करने में देहात जोन की पुलिस नाकाम हो रही है। मोदीनगर में सितंबर 2024 में मिले महिला की शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जबकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई थी। इसके अलावा निवाड़ी में 2023 में चार वर्षीय बच्ची का शव मिला था। उसका चेहरा स्याही से सना था। हाथ पर टेप भी लगी थी। लेकिन आज तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। अक्टूबर 2024 में ही निवाड़ी गंगनहर में दो शव मिले। उनकी भी शिनाख्त नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *