Modinagar : गांव प्रधान व बिजली विभाग की अनदेखी के कारण विजयनगर मधुवन वाटिका में रहने वाले दर्जनों परिवार योगी के शासन में भी अंधेरे में रह रहे है।
गांव रोरी ग्राम पंचायत के विजयनगर में मधुवन वाटिका कालोनी में रहने वाले दर्जनों की संख्या में लोग वर्षाें से किल्लत झेल रहे है। बिजली विभाग व ग्राम प्रधान के यंहा गुहार लगाने के बाबजूद कॉलोनी में रहने वाले परिवारों को बिजली की आपूर्ति नही मिल पाई है। कालोनी में बिजली के खम्बे तो लगे है, लेकिन उनमें बिजली की आपूर्ति नही की गई है। जिस कारण यंहा रहने वाले सैकडों लोगों को भारी परेश्ज्ञानी का सामना करना पड़ रहा है। रात्री के समय अंधेरा होने के कारण असामाजिक तत्वों के अलावा चोरी की वारदातों में भी यंहा इजाफा रहता है। अंधेरे का लाभ उठाकर चोर आये दिन किसी न किसी के यंहा चोरी की वारदात को अंजाम देते रहते है।
कॉलोनीवासियों को आरोप हे कि उक्त कॉलोनी ग्राम पंचायत रोरी में आती है। यंहा तत्कालीन प्रधान बर्तमान प्रधान की सास शकुंतला देवी थी, और इस बार प्रधान शकुंतला देवी की पुत्रवधु पूनम प्रधान हैं। ना ही सास इन लोगों के लिए बिजली की व्यवस्था करा पाई थी, और ना ही आज उनकी बहू पूनम इन लोगों की समस्या का समाधान कर पा रही है। चुनाव के दौरान किए गए वादे भी हवा हवाई हो गए। मिली जानकारी के अनुसार प्रधान पति गांव में नहीं रहते हैं, गाजियाबाद किसी नीजी कंपनी में जॉब करते है। उनकी पत्नी पूनम लोगों की समस्या का समाधान करने में असमर्थ हैं। ग्राम प्रधान को फोन करने पर भी फोन बंद ही आता है। अब ये लोग अपना दुखड़ा रोए भी तो किस के सामने।  बिजली विभाग के अधिकारियों को तर्क है कि समस्त औपचारिकताओं के बाद बिजली आपर्ति की जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *