- 26 सितंबर को खंजरपुर के खेत में हत्या कर फेंका था महिला का शव
मोदीनगर
खंजरपुर गांव के खेत में मिले महिला के शव को डेढ महीना बीत गया है। लेकिन पर्दाफाश तो दूर अब तक महिला की शिनाख्त तक मोदीनगर पुलिस नहीं कर सकी है। शव पर चोट के निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भारी वस्तु से वार कर हत्या करने की पुष्टि हुई थी। जिसके आधार पर दारोगा की शिकायत पर माेदीनगर थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया। लेकिन शव की शिनाख्त तक पुलिस नहीं कर पाई है। देहात एसओजी समेत पुलिस की तीन टीमें घटना पर काम कर रही है। सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा चुकी हैं। आसपास के थानों में दर्ज गुमशुदगी से पुलिस शव के हुलिये का मिलान कर चुकी है। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। 26 सितंबर की सुबह कामगार खेत में ईंख बांधने के लिए आए थे। इस बीच जब वे खेत में पहुंचे तो महिला का खून से लथपथ हालत में शव मिला। शव करीब दो से तीन दिन पुराना था। सूचना पर डीसीपी ग्रामीण समेत पुलिस के अाला अधिकारियों ने निरीक्षण किया। फारेसिंक टीम ने जांच की। लेकिन जब से अब तक एक कदम भी पुलिस आगे नहीं चल सकी है। महिला की शिनाख्त करने में पुलिस विफल साबित हुई है। अधिकारी लगातार घटना की मानिटरिंग कर रहे हैं। लेकिन स्थानीय पुलिस कोई ठोस साक्ष्य जुटाने में सफल नहीं हुई है।
करीबियों पर है हत्या का अंदेशा
चूंकि अभी तक महिला की शिनाख्त नहीं हुई है, ऐसे में करीबियों पर ही हत्या का अंदेशा है। अभी तक कोई गुमशुदगी थाने में नहीं मिली है। वरना डेढ महीने पहले से लापता महिला की तलाश के लिए स्वजन थाने जरूरत पहुंचते। ऐसे में करीबियों पर ही हत्या का शक है। आगे की कार्रवाई शिनाख्त पर ही टिकी है। उसी के बाद पुलिस घटना के कारणों व आरोपियों का पता लगा सकेगी। पुलिस ने घटनास्थल के पास एक्टिव मोबाइल नंबरों की भी जानकारी जुटाई थी। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। आरोपी ने इतनी सफाई से वारदात को अंजाम दिया है कि पुलिस उलझ गई।
ज्ञान प्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर घटना पर पुलिस टीम काम कर रही है। शिनाख्त की कोशिशें जारी है। जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश करने की पूरी कोशिश है।