मोदीनगर नगर पालिका के चेयरमैन विनोद वैशाली की फैक्ट्री में हुई लूट का 15 दिन बाद भी खुलासा नहीं होने पर सभासदों ने तहसील परिसर में स्थित एसीपी कार्यालय के बाहर धरना दिया और एसएचओ को लाइन हाजिर करने की मांग की। कार्यवाहक एसीपी प्रियाश्री पाल ने जल्द खुलासा करने का आश्वासन देकर सभासदों को शांत कराया। बता दें कि वैशाली एन्क्लेव कॉलोनी निवासी विनोद वैशाली मोदीनगर पालिका के चेयरमैन हैं। उनकी निवाड़ी थाना क्षेत्र में सारा रोड पर फैक्ट्री है। 27 मई को नकाबपोश दो बदमाशों ने लूट की थी। बदमाश फैक्ट्री से आठ लाख रुपये और 15 लाख की महिला कर्मी की जूलरी लूटकर ले गए थे। देहात एसओजी को भी इसमें लगाया गया, लेकिन अब तक कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी है। गुस्साए सभासद मंगलवार सुबह एसीपी कार्यालय पर पहुंचे और दरी बिछाकर धरना शुरू कर दिया।