सड़क किनारे खून से लथपथ मिला शव, दो किन्नर गिरफ्तार

मोदीनगर क्षेत्र बंटवारे को लेकर किन्नरों के बीच हुए विवाद में किन्नर निशा पक्ष ने शनिवार रात किन्नर पूजा पक्ष के ढोलक वादक 20 वर्षीय अलबख्श की तलवार से गला रेत कर हत्या कर दी। अलबख्श शनिवार रात अपने साथियों के साथ दिल्ली-मेरठ मार्ग पर सीकरी कलां स्थित एक शादी समारोह से बधाई मांग कर लौट रहे थे।आरोप है कि तभी निशा पक्ष से तमंचे और तलवार से लैस करीब 20 हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी डंडे, तलवार से हमला कर दिया और तमंचे से फायरिंग की। अलबख्श के अन्य साथी वहां से किसी तरह जान बचाकर भाग निकले। पुलिस ने पांच नामजद समेत 20 के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए। भोजपुर स्थित गांव मछरी के निवासी आबिद ने बताया कि उनका पुत्र अलबख्श व भाई सादिक और राशिद किन्नर पूजा के पास काम करते हैं। बताया अलबख्श पूजा टीम में ढोलक बजाता था। बताया कि किन्नर पूजा और निशा के बीच क्षेत्र बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। पूजा और निशा एक दूसरे के क्षेत्र में बधाई मांगने का आरोप लगाती हैं। शनिवार को किन्नर पूजा सीकरी कला स्थित एक फार्म हाउस में
बधाई मांगने गई थीं। अलबख्श और सादिक व राशिद भी साथ थे। निशा भी अपनी टीम के साथ बधाई मांगने पहुंच गई। इस बात को लेकर पूजा और निशा पक्ष में झगड़ा हो गया। आरोप है कि लौटते समय निशा और उसके करीब 20 साथियों ने पूजा पक्ष के लोगों को घेर लिया और उन्हें लाठी डंडों से पीटा। अलबख्श हमलावरों में घिर गए। हमलावरों ने अलबख्श पर तलवार और चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। सादिक और साजिद ने घर पहुंचकर घटना की सूचना दी। परिजनों ने अलबख्श की तलाश शुरू की। अलबख्श का लहूलुहान शव सड़क किनारे पड़ा मिला। शनिवार रात तलवार से गला रेत कर की गई ढोलक अलबख्श की हत्या ने मोदीनगर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है। घटनास्थल महामाया पुलिस चौकी लगभग पांच सौ मीटर दूरी का है

-अलबख्श के पिता आबिद की तहरीर पर परतापुर स्थित गांव मोहिउ‌द्दीनपुर के एहसान, मुरादनगर के रावली रोड के सरताज, मसूरी स्थित नाहल गांव के मोफिद, सीकरी खुर्द की निशा व रामानंद मिश्रा और 15 अज्ञात पर बीएनएस के तहत हत्या की धारा 103 समेत कई अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज और निशा व मुस्कान को गिरफ्तार कर लिया गया है। ज्ञानप्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *