मोदीनगर
गांव खिदौड़ा में हुए दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे 50 हजार के इनामी बदमाश आसिफ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकडे बदमाश ने रेकी की थी। अब इस मामले में नामजद सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दे कि गांव खिदौड़ा में गत 21 जून की रात को धौलड़ी खिदौड़ा रजवाहे मार्ग पर बाइक सवार पिता पप्पू व उनके पुत्र शहनावाज उर्फ राजा ,चांद पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इसमें पप्पू व उनके पुत्र शहनावाज की मौत हो गई थी ,जबकि चांद की हालात अभी भी गंभीर बनी हुई है। इस मामले में सात लोगों को नामजद किया गया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी सुधीर व उनके पुत्र दीपक ,बिट्टू के अलावा जिला बदर बदमाश मोहित उर्फ बाहशाह ,लवली के अलावा 50 हजार के इनामी बदमाश दीपक को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। िएसीपी मोदीनगर ने बताया कि गुरुवार रात को सूचना मिली कि हत्या में शामिल 50 हजार का इनामी बदमाश आसिफ पुत्र अनीश अपने घर पर आया हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस पूछताछ में आसिफ ने बताया कि 21 जून की रात को मृत पप्पू व उनके पुत्रों की आने की रेकी थी। अब इस दोरहे हत्याकांड सभी नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।