Home Entertainment FIFA WC: शाहरुख खान को फाइनल ने किया रोमांचित, मां के साथ बिताए पुराने पल आए याद, मैसी को कहा- थैंक यू

FIFA WC: शाहरुख खान को फाइनल ने किया रोमांचित, मां के साथ बिताए पुराने पल आए याद, मैसी को कहा- थैंक यू

0
FIFA WC: शाहरुख खान को फाइनल ने किया रोमांचित, मां के साथ बिताए पुराने पल आए याद, मैसी को कहा- थैंक यू

हाइलाइट्स

शाहरुख ने एंजॉय किया अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल मुकाबला.
कहा-लियोनल मैसी से सीख सकते हैं बहुत कुछ.

मुंबई. फीफा विश्वकप (FIFA World Cup 2022) का बीते एक माह का रोमांच उस समय चरम पर पहुंच गया जब अर्जेंटीना (Argentina) और फ्रांस (France) के बीच महामुकाबला हुआ. पुरी दुनिया फाइनल मुकाबले को लेकर उत्साहित थी और मैच का हर पर सभी के लिए खास था. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) भी इस मैच पर नजरें टिकाए हुए थे और हर किक का रोमांच महसूस कर रहे थे. फुटबॉल प्लेयर रह चुके शाहरुख ने अर्जेंटीना की जीत के बाद एक ट्विटर पर एक खास नोट शेयर किया और अपनी मां को भी याद किया.

शाहरुख खान अपने माता-पिता के व्यक्तित्व से हमेशा प्रभावित रहे हैं. वे अक्सर कह चुके हैं कि उनके पैरेंट्स से जिंदगी की बहुत-सी बातें उन्होंने सीखी हैं. वे बचपन में अपनी मां के साथ फुटबॉल मैच देखा करते थे. उनकी मां को भी फुटबॉल का शौक था.

shahrukh khan, shahruk khan fifa, FIFA World Cup Final, deepika fifa trophy unveil video, FIFA World Cup Final 2022, FIFA World Cup 2022, deepika padukone fifa, fifa deepika padukone, ranveer singh, qatar, argentina, france, lionel messi, दीपिका पादुकोण फीफा, दीपिका पादुकोण फीफा विश्वकप, अर्जेंटीना, फ्रांस, लियोनल मैसी

PC: twitter@iamsrk

मां के साथ देखा था विश्वकप
फ्रांस और अर्जेंटीना का मुकाबला कई तरह से खास रहा और अंत तक इस मुकाबले का रोमांच बना रहा. अर्जेंटीना की जीत के बाद शाहरुख ने एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘हम एक ऐसे समय में ​जी रहे हैं, जहां विश्वकप का अब तक का सर्वश्रेष्ठ फाइनल मुकाबला हुआ. मुझे याद है जब मैं छोटी सी टीवी पर अपनी मां के साथ विश्वकप देखा करता था. अब वही उत्साह के साथ मैं अपने बच्चों के साथ मैच देख रहा हूं. साथ ही मैसी को बहुत सारा शुक्रिया. उन्होंने प्रतिभा, मेहनत और सपनों पर विश्वास करना सिखाया है.’

FIFA World Cup Final: दीपिका पादुकोण ने पति संग देखी मैसी की जादूगरी, अर्जेंटीना की जीत में खोए रणवीर सिंह

शाहरुख ने फाइनल मुकाबले से पहले वेन रूनी के साथ मिलकर फुटबॉल पर बातचीत की थी. इसके साथ ही उन्होंने अपनी फिल्म ‘पठान’ का प्रमोशन भी किया था. बता दें कि शाहरुख फिल्म ‘पठान’ के जरिए एक बार फिर बॉलीवुड में कदम रख रहे हैं. लम्बे अर्से बाद वे अपनी फिल्म लेकर आ रहे हैं और इसे लेकर वे बेहद उत्साहित हैं. फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे.

Tags: Fifa World Cup 2022, Lionel Messi, Shahrukh khan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here