Home Entertainment 19 साल में बनीं मिस इंडिया, दो दशक तक बॉलीवुड में किया राज, आज स्कूल में पढ़ातीं हैं बच्चों को

19 साल में बनीं मिस इंडिया, दो दशक तक बॉलीवुड में किया राज, आज स्कूल में पढ़ातीं हैं बच्चों को

0
19 साल में बनीं मिस इंडिया, दो दशक तक बॉलीवुड में किया राज, आज स्कूल में पढ़ातीं हैं बच्चों को

मुंबई. बॉलीवुड में 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में राज करने वाली अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने करियर के पीक पर इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया. महज 19 साल की उम्र में मिस इंडिया का खिताब जीतने वाली मीनाक्षी शेषाद्रि का फिल्मी सफर भी किसी रोचक कहानी है.

साल 1981 में मिस इंडिया अवॉर्ड अपने नाम करने वाली मीनाक्षी ने अपनी अदाओं का जलवा ऐसा बिखेरा कि पूरा देश उनकी अदाओं का दीवाना हो गया. महज 15 साल में मीनाक्षी ने बॉलीवुड में 70 से ज्यादा फिल्में की हैं. मीनाक्षी एक समय बॉलीवुड की सबसे मंहगी एक्ट्रेस भी रह चुकी हैं. अपने करियर से ज्यादा मीनाक्षी बॉलीवुड सिंगर कुमार सानू के साथ अफेयर को लेकर भी सुर्खियों में रह चुकी हैं. दोनों के अफेयर की खबरों ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं.

मिस इंडिया जीतते ही बदल गई जिंदगी
16 नवंबर 1963 को बिहार के धनबाद (अब झारखंड) में जन्मी मीनाक्षी के पिता मूल रूप से तमिलनाडू के रहने वाले थे. मीनाक्षी के पिता झारखंड के सिंदरी में एक कारखाने में काम करते थे. यहीं मीनाक्षी का जन्म हुआ और स्कूली पढ़ाई भी. मीनाक्षी बचपन से ही पढ़ाई में तेज और खूबसूरती में अव्वल थीं. मीनाक्षी ने महज 19 साल की उम्र में मिस इंडिया में हिस्सा लिया और 1981 में खिताब अपने नाम किया. इस खिताब के साथ मीनाक्षी की किस्मत बदल गई.

Meenakshi Seshadri, meenakshi seshadri age, meenakshi seshadri now, meenakshi seshadri family, meenakshi seshadri movies, meenakshi seshadri wiki, meenakshi seshadri children, meenakshi seshadri children, meenakshi seshadri instagram, who is the daughter of meenakshi seshadri?

मीनाक्षी ने साल 1995 में अमेरिका के इनवेस्टमेंट बैंकर से हरीश से शादी कर ली. (फोटो साभार-Instagram@meenakshiseshadriofficial)

मिस इंडिया बनते ही मीनाक्षी को फिल्म पेंटर बाबू मिल गई. पहली ही फिल्म से अपनी स्टार्डम की झलक देने वाली मीनाक्षी ने महज 15 सालों में 70 से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों में काम किया. साल 1982 में रिलीज हुई पेंटर बाबू से डेब्यू के बाद मीनाक्षी ने हीरो, पैसा ये पैसा, होशियार, दिलवाला, दहलीज समेत एक से एक फिल्में दी हैं. 80 के दशक में मीनाक्षी बॉलीवुड की सबसे चर्चित हीरोइन्स में से एक थीं. मीनाक्षी ने 80 के दशक में बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा लिया. इसके बाद 90 की दशक के शुरुआत में मीनाक्षी को फिल्मों का शानदार ऑफर आने लगे.

दामिनी फिल्म ने मचा दिया तहलका
साल 1993 में सनी देओल और मीनाक्षी शेषाद्री स्टारर फिल्म दामिनी रिलीज होते ही सनी देओल की किस्मत चमक गई. इस फिल्म ने सनी देओल को एक्शन हीरो बना दिया. इसके साथ ही मीनाक्षी को भी इस फिल्म से सुपरस्टार बनने का मौका मिला. महज 2.5 करोड़ रुपये की लागत से बनी राजकुमार संतोषी डायरेक्टोरल यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इस फिल्म 6.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई कर डाली. इस फिल्म के बाद मीनाक्षी ने सनी देओल के साथ 1996 में घातक फिल्म की. यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई और कुल 27 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की. इस फिल्म के बाद मीनाक्षी और सनी देओल की जोड़ी सुपरहिट हो गई. मीनाक्षी बॉलीवुड की सबसे मंहगी हीरोइन भी बन गईं.

Meenakshi Seshadri, meenakshi seshadri age, meenakshi seshadri now, meenakshi seshadri family, meenakshi seshadri movies, meenakshi seshadri wiki, meenakshi seshadri children, meenakshi seshadri children, meenakshi seshadri instagram, who is the daughter of meenakshi seshadri?

मीनाक्षी ने साल 1995 में अमेरिका के इनवेस्टमेंट बैंकर से हरीश से शादी कर ली. (फोटो साभार-Instagram@meenakshiseshadriofficial)

कुमार सानू के साथ अफेयर को लेकर बटोरीं सुर्खियां!
अपने करियर से ज्यादा मीनाक्षी बॉलीवुड के सिंगर कुमार सानू के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में रहीं. साल 1990 में रिलीज हुई महेश भट्ट की फिल्म ‘जुर्म’ का मशहूर गाना तो आपको याद ही होगा. गाने के बोल हैं जब कोई बात बिगड़ जाए… इस गाने को कुमार सानू ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को मीनाक्षी के ऊपर ही फिल्माया गया था. इसी फिल्म के सेट पर कुमार सानू और मीनाक्षी की पहली बार मुलाकात हुई थी. कुमार सानू का दिल मीनाक्षी पर आ गया.

Meenakshi Seshadri, meenakshi seshadri age, meenakshi seshadri now, meenakshi seshadri family, meenakshi seshadri movies, meenakshi seshadri wiki, meenakshi seshadri children, meenakshi seshadri children, meenakshi seshadri instagram, who is the daughter of meenakshi seshadri?

मीनाक्षी ने साल 1995 में अमेरिका के इनवेस्टमेंट बैंकर से हरीश से शादी कर ली. (फोटो साभार-Instagram@meenakshiseshadriofficial)

इतना ही नहीं कुमार सानू पहले से ही रीटा भट्टाचार्य के साथ शादी कर चुके थे. इसके बाद भी दोनों रिलेशनशिप में रहे. करीब 3 सालों तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप की खबर किसी को नहीं लगने दी. इसके बाद रीटा भट्टाचार्जी ने मीडिया के सामने दोनों के रिश्ते की बात कबूल की थी. हालांकि कुमार सानू की शादी-शुदा जिंदगी डगमगाने के बाद उन्होंने मीनाक्षी के साथ भी रिश्ता खत्म कर लिया. इसके बाद मीनाक्षी का नाम डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ भी जोड़ा गया. राजकुमार संतोषी भी मीनाक्षी से प्यार करते थे और खुलकर इस बात को स्वीकार भी कर चुके हैं. हालांकि दोनों का दिल नहीं मिला.

Meenakshi Seshadri, meenakshi seshadri age, meenakshi seshadri now, meenakshi seshadri family, meenakshi seshadri movies, meenakshi seshadri wiki, meenakshi seshadri children, meenakshi seshadri children, meenakshi seshadri instagram, who is the daughter of meenakshi seshadri?

मीनाक्षी ने साल 1995 में अमेरिका के इनवेस्टमेंट बैंकर से हरीश से शादी कर ली. (फोटो साभार-Instagram@meenakshiseshadriofficial)

करियर के पीक पर बॉलीवुड को कहा अलविदा
साल 1996 में सनी देओल के साथ मीनाक्षी की फिल्म घातक रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. अपने करियर के पीक पर आने के बाद मीनाक्षी ने शेषाद्री ने साल 1997 में बॉलीवुड को अलविदा कह दिया. इससे पहले मीनाक्षी ने साल 1995 में अमेरिका के इनवेस्टमेंट बैंकर से हरीश से शादी कर ली. इसके बाद मीनाक्षी 1997 में अपने पति के साथ अमेरिका चली गईं. हरीश और मीनाक्षी के 2 बच्चे, 1 बेटा और 1 बेटी भी हैं. मीनाक्षी इन दिनों अमेरिका के टेक्सस शहर में रहती हैं और स्कूल में बच्चों को भरतनाट्टयम, कुच्चिपुड़ी और ओडिशी डांस सिखातीं हैं.

Tags: Bollywood news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here