मोदीनगर :थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर में अभद्रता करने के विरोध पर दबंगो ने युवक के घर में घुसकर बुरी तरह मारपीट की। घर में तोड़फोड़ का भी आरोप है। पुलिस ने चार आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के शाहजहांपुर के नवीन कुमार ने बताया कि वह बुधवार रात घर पर थे। इस बीच कुछ आरोपी घर के बाहर अभद्रता कर रहे थे। नवीन ने विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। घर में घुसकर ताेड़फोड़ करने लगे। आसपास के लोग मौके पर आने लगे तो आरोपी भाग निकले। एसीपी ने बताया कि शाहजहांपुर के हेमंत, मुकेश, सत्यम व शीतल पर केस दर्ज किया गया है। जल्द गिरफ्तारी होगी।