Modinagar। महिलाओं से लोन का पैसा एकत्र कर निजी फाईनेंस कंपनी का एक कर्मचारी 1. 36 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। एनओसी लेने जब महिला कंपनी के कार्यालय पहुंची तो अधिकारियों को इसका पता चला। कंपनी के शाखा प्रबंधक ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मोदीनगर में एक निजी फाईनेंस कंपनी का कार्यालय स्थित है। कंपनी ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोन देती है। कंपनी के शाख प्रबंधक द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है किएक कर्मचारी ने महिलाओं को दिये गए लोन की किस्त वसूल कर ली, लेकिन किस्त को कंपनी के अकांउट विभाग में जमा नहीं कराया। जब महिला एनओसी लेने के लिए कंपनी कार्यालय पहुंची तो अधिकारियों को पता चला। कर्मचारी महिलाओं से एकत्र की गई किस्त का 1. 36 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। थाना प्रभारी अनीता चौहान ने बताया कि जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।