-मकान बनवाने के लिए रखी थी नकदी, पुलिस घटना को मान रही संदिग्ध
मोदीनगर। भोजपुर के गांव ईसापुर में चोरों ने किसान आकाश के घर से सेफ और बेड में रखी साढ़े ग्यारह लाख रुपये की नकदी चोरी कर ली। घटना के समय आकाश परिवार समेत तहेरे भाई की शादी में गए थे। लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी हुई। पुलिस घटना को संदिग्ध मान रही है। आकाश कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार रात मेरठ निवासी उनके तहेरे भाई की शादी थी। आकाश घर का ताला लगाकर परिवार समेत शादी समारोह में चले गए। शादी समारोह से लौटे तो घर का ताला टूटा आरोप है कि चोर घर में रखे साढ़े ग्यारह लाख रुपये चोरी कर मिला। घर का सामान बिखरा पड़ा था। ले गए। आकाश ने बताया कि उन्होंने मकान निर्माण के लिए रुपये रखे थे। आकाश ने अपनी कार बेची थी, कुछ रकम उसकी थी व कुछ रकम उन्होंने बैंक से निकाली थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच की। फील्ड यूनिट ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामला संदिग्ध लग रहा है।