मुरादनगर ऊर्जा निगम की टीम ने शुक्रवार को छह कॉलोनियों व दो गांवों में चेकिंग अभियान चलाकर बिजली चोरी करने वालों पर कार्रवाई की। इस दौरान 93 लोगों के बिजली कनेक्शन काटे गए और 32 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई। 2.79 लाख रुपये का राजस्व वसूला गया। अधिशासी अभियंता दुर्गेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को जलालपुर मार्ग, व्यापारियान, शीतलपुरी, कस्बा रोड, आदर्शनगर, नूरगंज कॉलोनी व नहाल और बसंतपुर सैंथली गांव में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। 15 बकायेदारों के मकानों से मीटर उतारे गए। 93 लोगों के मकान’ से कनेक्शन काटे गए।चेकिंग के दौरान 32 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए, जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि 2.79 लाख रुपये का राजस्व वसूला गया। इस दौरान एसडीओ एसपी यादव, जेई सर्वेश कुमार, अमल सिन्हा, संदीप चौहान, विपिन प्यासी, मनुज, मनीष आदि मौजूद रहे।