Mussoorie। इंद्रगढ़ी श्मशान घाट के पास रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मृतक की पहचान कराई। मृतक की पहचान इंद्रगढ़ी निवासी बंटी कुमार के रूप में हुई। जो इलेक्ट्रीशियन का काम करता था। पूछताछ में सामने आया कि बंटी ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दी है। अभी कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने शव को पीएम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे कंट्रोल रूम से इंद्रगढी श्मशान घाट के पास रेलवे ट्रेक पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। मृतक की पहचान रामशरण कॉलोनी इंद्रगढ़ी निवासी बंटी कुमार (26) पुत्र मनवीर के रूप में उसके बड़े भाई प्रवीण कुमार ने की। प्रवीण ने बताया कि बंटी की शादी दो माह पहले 11 दिसंबर को हुई थी। बृहस्पतिवार को बंटी इंद्रगढी में अपनी वोट डालकर अपनी सुसराल नायफल से पत्नी को लेने गया था। जहां से वह शाम को वापस लौटा। जानकारी के अनुसार मृतक से बड़े भाई ने भी सात साल पहले किसी बात को लेकर घर में ही पंखे से लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बंटी अपने बड़े भाई प्रवीण के साथ एक ही मकान में रहते था। थाना प्रभारी ने बताया कि आत्महत्या करने के कारणों के बारे में जानकारी की जा रही है। परिजनों की तरफ से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
Disha Bhoomi
