मोदीनगर। चुनावों की अपनी डयूटी देने के लिए चुनाव कर्मी मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए। दोपहर को पहले जिला मुख्यालय पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सभी पीठासीन अधिकारियां को मीटिंग के लिए बुलवाया। मीटिंग में सभी चुनावी डयूटी संबंधी अंतिम निर्देश दिए। इसके अलावा मतदान के केन्द्रो पर चुनावी डयूटी देने के लिए सभी बीएलओ अपने चिन्हित केन्द्रों पर पहुंच गए। सुरक्षा कारणांे से सभी मतदान केन्द्रों के पास भारी संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए हुए है। एसडीएम शुभंागी शुक्ला ने बताया कि सभी बीएलओ कर्मियों को एक दिन पूर्व केन्द्रों पर तैनाती कर दी गई है। बीएलओं को अलावा बहुत से सहायक कर्मचारी भी चुनावों में डयूटी देंगे।