Modinagar एक (70) वर्षीय बुजुर्ग संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। नगर की कृष्णानगर कॉलोनी निवासी पूनम सैनी परिवार सहित रहती है। उनके (70) वर्षीय पिता मोहनलाल सैनी दो दिन पूर्व खाना खाने के बाद टहलने के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। काफी तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिले तो उनकी पुत्री ने अनहोनी की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस गुमशुदा की तलाश कर रही है।
