मोदीनगर
हापुड़ रोड पर गांव गदाना के निकट तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में हायर सेंटर में रेफर किया गया है। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र की देवेंद्रपुरी कालोनी के ज्ञान चंद श्रीवास्तव के मुताबिक, उनके पति धननजय कुमार कुछ दिन पहले साइकिल से हापुड़ रोड पर गैंस एजेंसी में जा रहे थे। इस बीच जब वे गदाना के निकट पहुंचे तो पीछे से तेज रफ्तार में बाइक आ रही थी। बाइक ने उनकी साइकिल में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि धननजय सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें मोदीनगर के अस्पताल भर्ती कराया गया। लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया। अब भी वे उपचाराधीन है। मामले में ज्ञान चंद ने थाने में शिकायत दी है। एसीपी मोदीनगर ने बताया कि ओमप्रकाश व शेषवीर के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
