मोदीनगर। जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में दोपहर पर्यटकों पर हुए आंतकी हमले के विरोध में चौतरफा आक्रोश भड़क गया। मोदीनगर, निवाड़ी, पतला और फरीदनगर में हिंदू और सामाजिक संगठनों ने आतंकवाद का पुतला दहन कर कैंडल व शांति मार्च निकाला। आक्रोशित लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर भारत सरकार से आंतकवादियों को ढेर कराने की मांग की। बुधवार अपराह्न कई हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता एकत्र होकर दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित बस स्टैंड के पास पहुंचकर पाकिस्तान व आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। लोगों आतंकवाद का पुतला फूंका और केंद्र सरकार से सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर पंकज कंसल पप्पन शर्मा, मधुर नेहरा, शुभम शर्मा सहित कई मौजूद रहे। इसके अलावा कस्बा निवाड़ी में स्थानीय लोगों ने मुख्य बाजार से मंदिर चौक तक शांति मार्च निकाला। इस मौके पर सतेंद्र, अंकित, प्रवीण, विवेक त्यागी, राजप्रकाश, सचिन, राजप्रकाश, राहुल, जगदीश आदि मौजूद रहे। गोविंदपुरी कॉलोनी में मातृभूमि सेवा संघ ने नगर में कैंडल मार्च निकाला। इसके अलावा कस्बा फरीदनगर में भी लोगों ने आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।