- लोन चुकाने के लिए दबाव का आरोप, थाने में दी शिकायत
मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र की आदर्शनगर कालोनी में शातिर ने युवक के फोटो एडिट कर अश्लील बनाए और उनके रिश्तेदारों को भेज दिये। आरोपित उनपर लोन चुकाने का दबाव बना रहा है। जबकि उन्होंने कोई लोन लिया ही नहीं है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है। आदर्शनगर कालोनी के एक युवक के मुताबिक, उनके खाते में अज्ञात नंबर से कुछ दिन पहले तीन हजार रुपये आए थे। अब उनके पास उसी नंबर से काल आ रही है, जिसमें युवक पांच हजार रुपये लौटाने के लिए कह रहा है। जब युवक ने रुपये लौटाने से मना किया तो आरोपित ने उनके फोटो एडिट कर अश्लील बना दिये। इन फोटो को आरोपित ने युवक के रिश्तेदारों को भेज दिये। कहा यदि रुपये नहीं लौटाए तो इन फोटो को इंटरनेट मीडिया पर अपलोड़ कर बदनामी करा देगा। पीड़ित परेशान हैं। उन्होंने मंगलवार को मोदीनगर थाने में शिकायत दी है। पुलिस जांच कर रही है।