मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इंडियाबुल्स ग्रुप पर छापेमारी की है। ED ने यह कार्रवाई इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के दिल्ली और मुंबई स्थित दफ्तरों पर की है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र पुलिस ने 2014 और 2020 के बीच कंपनी के प्रमोटरों और निदेशकों द्वारा पैसों की हेरा-फेरी और अकाउंट में अनियमितताओं के लिए इंडियाबुल्स ग्रुप की कंपनियों के खिलाफ 13 अप्रैल 2021 में पालघर पुलिस ने केस दर्ज किया था। इसमें इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस भी शामिल है।