मोदीनगर : दिल्ली-मेरठ मार्ग पर गांव कादराबाद के निकट एक कार की टक्कर से ई-रिक्शा चालक जितेंद्र कुमार घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में दिल्ली रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है। गोविंदपुरी स्थित डबल स्टोरी की इंद्रावती के मुताबिक, उनके बेटा जितेंद्र कुमार ई-रिक्शा चलाता है। इसी से परिवार का पालन होता है। वह सवारी छोड़कर मोदीनगर लौट रहा था। इस बीच जब वह कादराबाद पहुंचा तो पीछे से आ रही कार ने उनकी ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ई-रिक्शा पलट गई। हादसे में जितेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग उन्हें लेकर मोदीनगर के अस्पताल पहुंचे, जहां से हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। मामले में पुलिस ने इंद्रावती की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है।
