मोदीनगर। बुधवार रात को तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि ई-रिक्शा काफी दूर जा गिरी। हादसे में चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हापुड़ के कोठी गेट कॉलोनी निवासी अंकित कुमार ई-रिक्शा चलाकर परिवार का लालन पालन करता है। बुधवार रात को वह किसी काम से भोजपुर आया था। जब वह भोजपुर थाना के पास पहुंचा तो तेज रफ्तार कार ने ओवरटेक करने के चक्कर में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी, कि उसके परखच्चे उड़ गए। अंकित को मोदीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा दिल्ली मेरठ मार्ग पर गांव कादराबाद के पास गुरुवार सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करने के चक्कर में मोदीनगर से मेरठ जा रहे ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे ऑटों अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में ऑटो सवार सात लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।