मोदीनगर :दिल्ली मेरठ मार्ग पर सीकरी पेट्रोल पंप के पास ई रिक्शा में अचानक आग लग गई। ई रिक्शा चालक ने तुरंत सड़क पर कूदकर जान बचाई। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने फायर टैंकर की मदद से आग पर काबू पाया। हादसे में कोई हताहत नहीं है। निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव सारा के यासीन ई रिक्शा चालक हैं। इसी से परिवार का गुजारा करते हैं। वे रविवार को ई रिक्शा लेकर सीकरी की तरफ जा रहे थे। ई रिक्शा में कोई सवारी नहीं थी। दिल्ली मेरठ मार्ग पर जब वे सीकरी गेट के पास पहुंचे तो अचानक ई रिक्शा से धुआं निकलने लगा। इतने यासीन कुछ समझ पाते, उससे पहले ही ई रिक्शा में आग लग गई। आनन फानन में यासीन ने कूदकर जान बचाई। ई रिक्शा धू धुकर जलने लगी। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम फायर टैंकर लेकर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे में ई रिक्शा जलकर खाक हो गई। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण स्पार्किंग सामने आया है।