Modinagar कोल्ड ड्रिक्स में नशीला पदार्थ पिलाकर चालक को बेहोश कर बदमाशों ने ई-रिक्शा व नकदी लूट लिया। लूट करने के बाद बदमाश चालक के हाथ पैर बांधकर दिल्ली मेरठ मार्ग पर सड़क किनारे फेंककर फरार हो गए। चालक को गंभीर हालात में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
नगर की जगतपुरी कॉलोनी निवासी दिलीप कुमार ई-रिक्शा चलाकर परिवार का लालन पालन करता है। वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर ई रिक्शा चलाता है। शनिवार शाम को दिलीप कुमार राज चोपला पर खड़ा था। इसी बीच दो युवक आए और सिखैड़ा मार्ग से सामान लेने के लिए दो सौ रुपये में बुक की। जब वह दिल्ली मेरठ मार्ग पर बस स्टैण्ड़ पर पहुंचे तो युवकों ने चालक से ई-रिक्शा रोकने के लिए कहा। इसी बीच एक युवक तीन चाय कुल्हड़ में ले आया। चाय पीते ही दिलीप को होश नहीं रहा। देर रात तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने दिलीप की तलाश शुरू की। देर रात दिलीप दिल्ली मेरठ मार्ग पर पड़ा हुआ था, और उसके हाथ पैर बंधे हुए थे। परिजनों ने दिलीप को मोदीनगर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हालात गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया। होश आने पर दिलीप ने बताया कि बदमाश ई-रिक्शा, मोबाइल, पांच सौ रुपये की नकदी लूटकर ले गए। पीड़ित के चाचा ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। पुलिस जांच के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है। बता दे कि एक माह के अंदर सात ई-रिक्शा लूट की घटना हो चुकी है।