सटे हापुड़ जनपद के पिलखुवा में सोमवार की रात जन्माष्टमी पर्व उत्सव के दौरान मुंह से आग निकालने के करतब दिखाते हुए अचानक आग लग गई। घायलों में एक ही हालत गंभीर बनी है। पुलिस जांच कर रही है। घायल की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर करतब दिखाने के वाले रिपोर्ट दर्ज करने की कार्यवाही चल रही है। हादसा रात लगभग 12 बजे हुआ। मोहल्ला गढ़ी में कुछ लोगों ने पैसे एकत्र कर जन्माष्टमी पर्व उत्सव का आयोजन किया था। कृष्ण जन्म कार्यक्रम के दौरान लोगों ने मुंह से आग निकालने का करतब दिखाने वाले को बुलाया लिया। बताया जाता है कि यह व्यक्ति मोहल्ला सफी मस्जिद निवासी है। कलाकार मुंह से आग लगने का करतब दिखा रहा था।
इस दौरान पेट्रोल की शीशी उसके पैरों के पास रखी थी। जैसे ही उसने मुंह में पेट्रोल निकालकर हवा में आग निकाली। तभी चिंगारी से नीचे रखी पेट्रोल पंप की शीशी में आग लग गई और आग का गोला बनी शीशी दर्शकों के बीच पहुंच गई। यह देख मौके पर भगदड़ गई। मौके पर मौजूद गढ़ी मोहल्ला निवासी लकी, लोकेश कोरी, अर्नव, मनीष, नीरज, मोहित आग में झुलस गए। वह अस्पताल में भर्ती है। थाना प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर हादसे का पता चला था। इसके बाद मौके पर जांच पड़ताल की गई है। घायल मोहित द्वारा मामले में तहरीर दी गई है। करतब दिखाने वाले कलाकार की पहचान कर ली गई है। रिपोर्ट दर्ज कर शीघ्र आरोपित की गिरफ्तारी की जाएगी।