मोदीनगर। कोतवाली क्षेत्र की तिबड़ा रोड स्थित कृष्णाकुंज कॉलोनी में पुरानी रंजिश के चलते दबंगो ने दुकान में घुसकर दुकानदार पर फरसे से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ वार से उनके कंधे व दोनों हाथाें में चोट आई। खून से लथपथ हालत में वहां से भागकर दुकानदार ने जान बचाई।तीन आरोपियों पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है कृष्णाकुंज कॉलोनी निवासी अभिषेक कन्फेक्शनरी की दुकान हैं। पड़ोसी कुछ आरोपियों से उनका पहले विवाद हो गया था। तभी से आरोपी उनसे रंजिश रखते हैं। वह अपनी दुकान के अंदर बैठे थे। इसी बीच आरोपी फरसा हाथ में लेकर आए और गली गलोच करने लगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उन पर फरसे से हमला कर दिया। बचाव में अभिषेक ने हाथ आगे किये तो आरोपियों ने हाथों पर ही वार कर दिये। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। किसी तरह वहां से भागकर पीड़ित ने जान बचाई। अस्पताल में उपचार कराने के बाद उन्होंने थाने में शिकायत दी। एसीपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर शिवा, राहुल त्यागी, तनिष निवासी कृष्णाकुंज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द सभी की गिरफ्तारी होगी।
