मोदीनगर नगर की इन्द्रापुरी कॉलोनी में गुरुवार सुबह बिजली का ट्रांसफार्मर में आग लग गई। ट्रांसफार्मर में आग लगने से पांच कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति दस घंटे तक बाधित रही। बिजली ना आने के कारण कॉलोनी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर की इन्द्रापुरी कॉलोनी में बिजली का ट्रांसफार्मर लगा हुआ है। इस ट्रांसफार्मर से इन्द्रापुरी,नंदनगरी,कृष्णाकुंज,नवाब विहार व भूपेन्द्रपुरी कॉलोनी को बिजली आपूर्ति की जाती है। बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह अचानक बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग की ऊॅची ऊॅची ल़फ्टे देखकर अफरा तफरी का माहौल बन गया। कॉलोनी के लोगों ने बिजली की लाइन बंद कराकर दमकल को इसकी सूचना दी। दमकल की गाड़ी के आने से पहले कॉलोनी के लोगों ने ही आग पर काबू पा लिया। ट्रांसफार्मर में आग लगने से पांच कॉलोनियों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। सुबह छह बजे गई बिजली शाम पांच बजे तक भी नहीं आई थी। बिजली ना आने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय ने बताया कि बिजली आपूर्ति सुचारु कराई जा रही है। ट्रांसफार्मर के पास कबाडे में आग लगी थी।