-ठेले को टक्कर मारने के बाद ई-रिक्शा को घसीटते हुए खेत में ले गया कैंटर चालक
मोदीनगर दिल्ली-मेरठ मार्ग पर कादराबाद पेट्रोल पंप के समीप रविवार दोपहर शराब के नशे में कैंटर चालक ने रिक्शा ठेला और ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। नशे में धुत कैंटर चालक रिक्शा ठेले को टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से पार होते हुए सामने से आ रही ई-रिक्शा को करीब 100 मीटर तक घसीटते हुए खेत में ले गया। हादसे में रिक्शा ठेला चालक की मौत हो गई और ई-रिक्शा सवार पांच लोग घायल हो गए।ई-रिक्शा सवार फेरी लगाकर लौट रहे थे। भीड़ ने कैंटर चालक बाबू निवासी लोहियानगर मेरठ की पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
मानवतापुरी कॉलोनी निवासी रिक्शा ठेला चालक के पुत्र अमित ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उनके पिता ज्वाला सिंह 60 रिक्शा ठेला चलाते थे। रविवार दोपहर करीब दो बजे वह रिक्शा ठेले से सामान लेकर मेरठ की तरफ जा रहे थे। जैसे ही ज्वाला सिंह कादराबाद पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे तभी पीछे से आ रही बेकाबू कैंटर ने रिक्शा ठेले में टक्कर मार दी। ठेले में टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित कैंटर को चालक ने डिवाइडर पार करते हुए दूसरी दिशा में मोड़ दिया और सामने से आ रही ई-रिक्शा को रौंदते हुए खेत में ले गया। हादसे में रिक्शा ठेला चालक ज्वाला सिंह की मौके पर मौत हो गई और ई-रिक्शा सवार सलमान, फरमान, अरमान, अफसर निवासी लंकापुरी व ई-रिक्शा चालक अमित कुमार निवासी हापुड़ रोड घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। वहां से घायल अमित, अफसर, अरमान को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। ई-रिक्शा सवार अरमान, फरमान, सलमान व अफसर जनपद गौड़ा स्थित गांव तौसीम के रहने वाले हैं और वह नगर की लंकापुरी कॉलोनी में किराये पर रहते हैं। रविवार दोपहर वह जनपद मेरठ के गांवों में फेरी लगाकर वापस लौट रहे थे।
हादसे में रिक्शा ठेला चालक ज्वाला सिंह की मौत हो गई। ज्वाला सिंह के पुत्र अमित ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। कैंटर चालक बाबू निवासी लोहियानगर मेरठ को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी चालक बाबू के नशे में होने की पुष्टि हुई है। गैर इरादतन हत्या की धारा बढ़ाई जा रही है। ज्ञानप्रकाश राय, एसीपी मोदीनगर