मोदीनगर। रोडवेज की यात्रियों से खचाखच भरी अनुबंधित बस को शराब पीकर दौड़ा रहे चालक को रोडवेज के मेरठ क्षेत्र के यातायात निरीक्षक दल ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। आरोपी चालक संदीप भीड़ के बीच भी बस को तेज रफ्तार से बस दौड़ा रहा था। इस दौरान कई बार हादसा होने से बचा। रोडवेज के मेरठ क्षेत्र के यातायात सहायक निरीक्षक दल के प्रभारी अयाज अपने साथियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ दोपहर के समय दिल्ली-मेरठ मार्ग पर राज चौपले के समीप बसों की नियमित चेकिंग कर रहे थे। तभी मेरठ से गाजियाबाद की तरफ जा रही अनुबंधित रोडवेज बस वहां से गुजरी। चालक दल को देखकर बस तेजी से दौड़ा कर ले गया। दल ने बस का पीछा कर उसे बस स्टैंड के पास रुकवा लिया। एनालाइजर मशीन से जांच में चालक संदीप के शराब पीने की पुष्टि हो गई। बस सवार यात्रियों ने बताया कि चालक ने यात्रियों से अभद्रता भी की थी। यातायात सहायक निरीक्षक अयाज ने यात्रियों की जान खतरे में डालने वाले चालक के खिलाफ तहरीर दी। एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि तहरीर पर आरोपी बस चालक संदीप निवासी किठौर जनपद मेरठ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।