Modinagar डासना स्थित प्रसिद्व देवी मंदिर के मंहत व महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद सरस्वती व उनके साथी की रिहाई की मांग को लेकर गाजियाबाद से उत्तराखंड पैदल जा रही डॉ0 उदिता त्यागी व उनकी टीम का मोदीनगर में यतीश त्यागी द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।
सरस्वती फाउंडेशन की महासचिव डॉ0 उदिता त्यागी, ऋषि व अन्नापूर्णा भारती सहित नौ लोग गाजियाबाद से उत्तराखंड के देहरादून तक पदयात्रा पर निकले है। शनिवार शाम को छह बजे के आसपास पदयात्रा मोदीनगर पहुंची। समाजसेवी यतीश त्यागी के नेतृत्व में नगर के दर्जनों लोगों ने दिल्ली मेरठ मार्ग पर मोदी इंटर कॉलेज के सामने फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके डॉ0 उदिता त्यागी ने कहा कि यति नरसिंहानंद सरस्वती को उत्तराखंड सरकार ने जबरदस्ती जेल में डाल रखा है। उनकी रिहाई की मांग को लेकर यह पदयात्रा निकाली जा रही है। पदयात्रा बीस फरवरी को देहरादून पहुंचेंगी और उत्तराखंड से सीएम से मिलकर उनकी रिहाई की मांग करेंगी। स्वागत करने वाले यतीश त्यागी, डॉ0 तुषार त्यागी, प्रदीप त्यागी, देवशरण गर्ग, शेखर त्यागी, पवन त्यागी, कुलदीप त्यागी, हरीश, मनोज, वाईके राणा, अरंविद शर्मा, मोहित कंसल सहित अनेक लोग मौजूद थे।
disha bhoomi
